तिहाड़ जेल में कैदी ने निगल लिया मोबाइल, डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी तकनीक की मदद से निकाला।
अमित चंद्र (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
तिहाड़ जेल : ड्रग्स की पोटली, टूथब्रश और सुई के बाद अब डॉक्टरों ने पेट से साढ़े छह इंच लंबा मोबाइल फोन भी निकाल लिया। बिना किसी चीर-फाड़ किए डॉक्टरों ने विशेषज्ञता का इस्तेमाल करते हुए एंडोस्कोपी के जरिए फोन को निकाल दिया। हाल ही में तिहाड़ जेल में बंद एक कैदी ने प्रशासन से बचने के लिए मोबाइल फोन निगल लिया था। जेल से उसे डीडीयू अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन वहां से मरीज को जीबी पंत अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी तकनीक की मदद लेकर मोबाइल फोन बाहर निकाला। डॉक्टरों ने जब मोबाइल फोन का आकार पैमाने से नापा तो यह करीब साढ़े छह इंच लंबा और तीन इंच चौड़ा फोन था।