वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के हुकूलगंज में सरजील वसीम नामक एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
गणेश (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
वाराणसी: लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के हुकूलगंज स्थित एक ट्रैवेल एजेंसी में काम करने वाले ड्राइवर शरजील वसीम (45) ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि शरजील वसीम के बेटे का कई फोन न उठने पर बेटे ने ट्रेवल एजेंसी को फोन कर पिता के बारे में जानकारी ली, इसके बाद मामले की जानकारी हुई।
लालपुर थाना अंतर्गत हुकूलगंज के नेमत मंजिल बिल्डिंग में टूरिस्ट गाइड शरजील वसीम ने फांसी लगाकर की आत्महत्या । प्राप्त जानकारी के अनुसार शरजील वसीम के 10 वर्षीय बेटा जो इस समय अपने नानी के यहां फैजाबाद गया है कई बार पिता को फोन करने पर जब पिता ने फोन नही उठाया तो बेटे ने ट्रेवल एजेंसी के मालिक स्वर्गीय अविनाश सिंह की पत्नी जया पर फोन कर पिता के फोन न उठाने की बात कही तब तुरन्त एजेंसी के मालिक कालोनी में पहोच कर कालोनी वासियो को जुटा कर जानकारी दिया।एजेंसी के मालिक के अनुसार इनको 8000 प्लस इंसेंटिव दिया जाता था।जिससे वह अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करते थे। पहली पत्नी के छोड़ जाने के बाद दूसरी शादी करने के बाद भी दूसरी पत्नी ने भी पति को छोड़कर मुंबई चली गई जिसके कारण वह डिप्रेशन में रहते थे अंतिम दृष्टिआ यही माना जा रहा है कि डिप्रेशन और आर्थिक तंगी से परेशान होकर शरजील वसीम ने फांसी लगा लिया। मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच किया गया । मौके पर पहुंचे एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय ने विविध कार्रवाई करते हुए बॉडी को पंडित दीनदयाल मोर्चरी में भिजवाया।