इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज में सारा अली खान की फिल्म की शूटिंग के दौरान हंगामा।
अमित चंद्र (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
इंदौर: कॉलेज में सारा अली खान की फिल्म की शूटिंग के दौरान हंगामा और गहमागहमी का माहौल बना गया, विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म की शूटिंग पिछले कई दिनों से इंदौर में चल रही है। लेकिन इस शूटिंग की वजह मंगलवार को कॉलेज की परीक्षाएं प्रभावित हो गईं। मामला इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज का है जहां इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। शूटिंग की वजह से परीक्षा देने आए बच्चों को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया गया। इससे यहां हंगामे की स्थिति बन गयी। विवाद के चलते बच्चों को कुछ मिनट पहले ही प्रवेश दिया गया। इससे सारी व्यवस्था गड़बड़ा गई और बच्चे परेशान होते रहे।