पंजाब में ईडी की बड़ी कार्रवाई, मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे के यहां से मिली 6 करोड़ की नगदी।
अमित चंद्र (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
पंजाब : अवैध खनन मामले पर मुख्यमंत्री के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के कई ठीकानों पर छापेमारी की गई, जांच एजेंसी को करोड़ों की नगदी के अलावा करोड़ों रुपये के लेन देन से जुड़े संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद हुए, पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 ठिकानों पर छापे मारे हैं, बताया जा रहा है कि ये छापमारी अवैध सैंड माइनिंग और पैसों के अवैध लेन देन के मामले में की गई है। ईडी ने जिन ठिकानों पर छापे मारे हैं, उनमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी का मोहाली में स्थित आवास भी शामिल है। इससे पहले विपक्ष भी सीएम चन्नी के नजदीकी लोगों पर सैंड माइनिंग के अवैध कारोबार में शामिल होने के आरोप लगा चुका है। बताया जा रहा है कि गैरकानूनी सैंड माइनिंग को लेकर पंजाब में मोहाली समेत कुल 10-12 अलग-अलग जगहों पर ईडी ने रेड मारी। बताया जा रहा है कि ईडी रेड में सीआरपीएफ की एक महिला टुकड़ी समेत 8 टीमें शामिल हैं।