7 चरणों में होगा 5 राज्यों के चुनाव, 10 मार्च को आएगा चुनाव रिजल्ट।
राजीव कुमार मिश्रा (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो गई है। इसके लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है। पहले माना जा रहा था कि कोरोना वायरस की वजह से पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव को कुछ समय के लिए टाला जा सकता है, लेकिन अब चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव तय समय पर ही होंगे।
यूपी में पहले फेज का मतदान- 10 फरवरी दूसरा फेज-14 फरवरी तीसरा फेज- 20 फरवरी चौथा फेज- 23 फरवरी पांचवां फेज- 27 फरवरी
10 मार्च को पांचों राज्यों में होगी काउंटिंग- चुनाव आयोग
पंजाब और उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगा मतदान।
मणिपुर में दो फेज में होंगे विधानसभा चुनाव।
उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में एक फेज में ही होंगे चुनाव।
7 फेज में होंगे पांच राज्यों में चुनाव।
डोर टू डोर कैंपेन में सिर्फ 5 लोगों को इजाजत।
वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार पर जोर: चुनाव आयोग
रात आठ बजे के बाद चुनाव प्रचार रोक रहेगी: चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने रखा 90 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य।
इस बार एक घंटे बढ़ाया जाएगा मतदान का समय।
चुनाव आयोग ने आज से 15 जनवरी तक रोड शो, रैली, साइकिल रैली पद यात्रा तक रोक पूर्ण रुप से रोक लगा दी है।
सभी चुनावकर्मी फ्रंट लाइन वर्कर- मुख्य चुनाव आयुक्त
चुनाव से पहले मतदान केंद्रों को किया जाएगा सैनिटाइज- मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी चुनावकर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी।
80+ बुजुर्गों और कोविड प्रभावितों को पोस्टल बैटेल की सुविधा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 5 राज्यों में तत्काल प्रभाव से लागू हुई आदर्श आचार संहिता।