वाराणसी में सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम तथा खण्ड विकास अधिकारियों का फाइनल प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न ।
गणेश (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
वाराणसी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम में सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम तथा खण्ड विकास अधिकारियों के फाइनल प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुई। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारियों को उनके दायित्वों को गहनता से बताया गया व साथ ही किसी भी तरह कोई भी आदर्श अचार संघिता का उलंघन न करने पाये।
आचार संघिता के समय किसी भी पार्टी या जनप्रतिनिधियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम, जनसभा, रैली पर कड़ी निगरानी रखते हुवे कार्यक्रम की विडियो भी बनाये, कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का भड़काऊ भाषण देने वाले का नाम नोट करें तथा भाषण भी रेकॉर्ड कर ले। उक्त कार्यक्रम में उपयोग की जाने वाले वाहन, कुर्सियां, मंच, नास्ता, माईक, पोस्टर इत्यादि का व्यावरा इकट्ठा रखे। जो लोग चोरी से बिना परमिशन के ऐसे कार्यक्रम कर रहे है और उनका किसी पार्टी या किसी नेता के लिये पाये जाते है, तो उनका भी विवरण रखे और संबंधित के व्यय खाते से जोड़े। इसमें सहायक व्यय प्रेक्षक की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।