सत्तासीन नेताओं द्वारा सुलतानपुर सङक दुर्घटना में कोई सार्थक बयान न आने तथा आर्थिक मदद की घोषणा ना करने से ग्रामीणों में रोष ।
गणेश (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
सुल्तानपुर सड़क दुर्घटना में मरे प्रधानमंत्री के संसदीय सीट के 4 नौजवानों की मौत पर भाजपा के किसी बड़े नेता द्वारा कोई प्रतिक्रिया व्यक्त न करने तथा आर्थिक सहायता की घोसड़ा न करने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है गांव के लोगों का कहना रहा कि ब्राह्मण हित की दुहाई देने वाली भाजपा सरकार के बड़े नेता और मंत्री आखिरकार इन तीन ब्राह्मणों की मौत पर चुप्पी क्यों साध गए जबकि मृतक भाजपा से ही जुटे हुए कार्यकर्ता रहे हैं इस बात से भाजपा का वह चेहरा सामने आ गया कि पार्टी के बङे नेता अपने कार्यकर्ताओं के प्रति कितना समर्पित है ब्राह्मण नेताओं का कहना है कि हमारा समाज मिथ्या भाजपा के नाम की माला जप रहे है लेकिन सच्चाई सामने है कि पूरे पदेश मे हमारे समाज का उत्पीड़न हो रहा है बयान जारी करने वालो में ब्रजमोहन शुक्ल शिवजनम शुक्ल योगी तिवारी पंचम शुक्ल सहित दर्जनो लोग रहे ।