सुल्तानपुर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत तीन की हालत गंभीर।
गणेश (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
भाजपा की सदस्यता ज्वाइन कर लखनऊ से लौट रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर तेग बहादुर सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ हर्षवर्धन सिंह के काफिले के साथ वापस आ रही स्कार्पियो सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टायर भ्रष्ट होने से हुई दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि बृहस्पतिवार को सुबह काफिले के साथ वाराणसी से लखनऊ पहुंचे श्री सिंह भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद वापस लौट रहे थे कि काफिले में शामिल उक्त स्कार्पियो सुल्तानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पे देहली थाना अंतर्गत हुई सड़क दुर्घटना में जंसा थाना क्षेत्र के खरगूपुर गांव निवासी विकास मिश्रा पुत्र केशव मिश्रा उम्र 32 वर्ष व अखिलेश मिश्रा पुत्र दिवाकर मिश्रा उम्र 41 वर्ष तथा खूथन राजभर उम्र 41 वर्ष के अलावां कैलाश शुक्ला उम्र 55 वर्ष निवासी मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर के बताए जाते हैं वहीं घायलों में लक्ष्मण मिश्रा उम्र 42 वर्ष दुर्गेश मिश्रा उम्र उम्र 30 वर्ष प्रदीप सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी बरनी थाना जंसा बताए जाते हैं हुई दुर्घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है तथा चारों तरफ चीख-पुकार सुनाई दे रहा है वही ग्रामीण घटनास्थल के लिए निकल चुके है तथा लोग मोबाइल से घायल व मृतको का हाल लेने में ब्यस्त रहे ।