सुप्रीम कोर्ट के दो जज कोरोना पॉजिटिव, अब वर्चुअल सुनवाई होगी।
राजीव कुमार मिश्रा (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में अब केवल बहुत ही जरूरी मेंशन मामले, नये केस, जमानत मामले, स्टे से जुड़े मामले, नजरबंदी-निश्चित तारीख से जुड़े केस 10 जनवरी से अगले आदेश तक लिस्ट किए जाएंगे। भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन लोगों कोरोना वायरस की जद में आ रहे हैं। इसी बीच अब सुप्रीम कोर्ट के दो जजों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो जजों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब वहां भी वर्चुअल सुनवाई होगी। जज कोर्ट के बजाय अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई में शामिल होंगे। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, 7 जनवरी 2022 यानी आज से सभी मामलों की वर्चुअल मोड में सुनवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में अब केवल बहुत ही जरूरी मेंशन मामले, नये केस, जमानत मामले, स्टे से जुड़े मामले, नजरबंदी-निश्चित तारीख से जुड़े केस 10 जनवरी से अगले आदेश तक लिस्ट किए जाएंगे। इससे पहले कोरोना तांडव की वजह से 22 मार्च 2020 से सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई शुरू हुई थी। ऐसे में अब कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने के कारण फिर एक बार पहले जैसे ही हालात हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 17 हजार 100 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 325 लोगों की मौत हुई है। वहीं 30 हजार 386 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसके अळावा अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,52,26,386 हो गई है और 3,71,363 एक्टिव केस हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस को मात देने वालो की संय्या 3,43,71,845 हो गई है। अगर देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की बात की जाए तो ये संख्या बढ़कर 4,83,178 हो गई है।