नए साल में ट्रैफ़िक जाम ने किया लोगों का स्वागत।
लखनऊ में नए साल में ट्रैफ़िक जाम ने किया लोगों का स्वागत किया दरसल पक्का पुल पर जाम के कारण वाहनों की लगी लंबी कतार, लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने भी दिखने को मिला भीषण जाम, हनुमान मंदिर से निशातगंज रोड को जोड़ने वाले बंधा रोड पर उल्टे सीधे निकलते हुए वाहनों से लगा जाम, डालीगंज पुल पर तो दिन में ट्रैफिक कर्मचारियों का चलता है लंबा समय तक लंच, चौराहे पर ही टेंपो स्टैंड बन जाता है, जिसके कारण सड़को पर दिन में जाम का आलम शुरू हो जाता, कई जगह अवैध रूप से खड़े वाहन ही लगा रहे हैं ट्रैफ़िक जाम। और तो और कई जगह राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था होते हुए भी वाहनों के उल्टे सीधे निकलने पर लगता है जाम। कई कारण होते हैं जाम लगने के फिर भी ट्रैफिक व्यवस्था साल में कई जगह देखने को मिली सुस्त। पुराने साल के पुराने तौर तरीके छोड़ना नहीं चाहते हैं।