नए साल में लखनऊ विकास प्राधिकरण का नए साल पर नया रूप
लखनऊ में नए साल में लखनऊ विकास प्राधिकरण का नए साल पर नया रूप ।लोगो को लाइन में लगवा कर, कर्मचारीयों ने मनाया साहब का जन्मदिन, एलडीए कार्यालय में ई-चालान काउन्टर के सभी कर्मचारी काम छोड़ कर अपने साहब का जन्मदिन मनाते रहे और लोग लाईन मे खड़े रहे, गोमती नगर स्थित एलडीए कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग में ई-चालान काउन्टर पर नजारा देखकर लग रहा था कि नए साल में नए तरीके से अब करेंगे कर्मचारी, जन्मदिन पहले है, काउंटर पर खड़े लोग बाद में, साहब पहले हैं, कस्टमर बाद में, चालान बनवाने आये लोग घंटो से लगे हैं लाइन में, लाइन में लगे लोगो का कहना था कि एक घंटे से खड़े हैं लाइन में और पता नहीं कितनी देर लाइन में खड़े रहना पड़ेगा, यहां तो कोई सुनता भी नहीं है।