महाराष्ट्र एनसीसी कैडेट्स ने वर्सोवा बीच पर पुनीत सागर अभियान के तहत बीच की सफाई की।
मुंबई: महाराष्ट्र एनसीसी कैडेट्स ने वर्सोवा बीच पर पुनीत सागर अभियान के तहत बीच की सफाई की। भाग्यश्री चौहान(एनसीसी महाराष्ट्र गर्ल्स बटालियन) ने बताया, “हम पुनीत सागर अभियान के तहत जगह-जगह के बीच की सफाई करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि यहां के तटीय क्षेत्र सुंदर रहे।”