दिल्ली में गैंगरेप मामला सामने आया , लिफ्ट देने के बहाने लूटी महिला की इजत, आरोपी गिरफ्तार ।
दिल्ली से मदद का हाथ बढ़ा कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। दिल्ली के हरि नगर इलाके में एक कार सवार युवक ने देर रात एक महिला को लिफ्ट देकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व हरि नगर इलाके में एक महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तड़के तीन बजे महिला ने एक अज्ञात व्यक्ति को उसे उसके रिश्तेदार के यहां पहुंचाने को कहा था। कार में एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था और महिला व्यक्ति के साथ सागरपुर से कार में बैठी थी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रशांत गौतम ने बताया कि उन्होंने निहाल विहार इलाके में सुनसान जगह पर कार रोककर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
गौतम ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस के अधिकार क्षेत्र को लेकर भ्रम की स्थिति थी क्योंकि कार कई इलाकों से गुजरी थी। हालांकि, इसे जल्द सुलझा लिया गया।
पीड़ित के मुताबिक, देर रात अपने पति से झगड़ा होने के बाद वह रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकल गई। इसी दौरान सागरपुर इलाके में कार सवार एक लड़के ने लिफ्ट दी और उसे निहाल विहार इलाके में लेकर गया, जहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने महिला को वापस हरि नगर इलाके में छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस थाना क्षेत्र को लेकर उलझी रही। बाद में हरि नगर थाने ने मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वारदात में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया।
वहीं, एक और मामले में दिल्ली के मायापुरी थाना इलाके में तीन दिन पूर्व एक युवक ने महिला को मकान दिखाने के नाम पर रेप की वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला और आरोपी की दोस्ती डेटिंग एप पर हुई थी। पिछले कई दिनों से दोनों के बीच बातचीत भी हो रही थी। इसके बाद महिला ने आरोपी से किराये का फ्लेट दिखाने की बात कही। आरोपी और महिला ने द्वारका सेक्टर-10 मेट्रो स्टेशन पर मिलने का निर्णय लिया।
इसके बाद आरोपी ने पीड़ित महिला को कार में बिठा लिया और पंखा रोड स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसने पीड़ित को नशीला पदार्थ खिलाकर दोस्त के साथ मिलकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित के अनुसार वारदात का विरोध करने पर आरोपियों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। फिलहाल मायापुरी पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।