अलीगढ़-थाना सिविल लाइन क्षेत्र की सनसनीखेज घटना में अलीगढ़ पुलिस की एसएसपी द्वारा गठित 5 टीमों ने पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी तृतीय, थाना सिविल लाइन/ एसओजी/ सर्विलांस टीमों को मिली सफलता , 24 घण्टे के अंदर सीमेन्ट कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या का किया सफल अनावरण कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही के आदेश ।
दिनाँक 27/12/21 की शाम को गांधी आई हॉस्पिटल के पास व्यापारी सन्दीप गुप्ता पुत्र राम प्रकाश निवासी अलीगंज जनपद एटा की अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 543/2021 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया । टीमों की मॉनीटरिंग करते हुए शीघ्र घटना के अनावरण हेतु लगातार दिशा-निर्देश दिए गए ।
घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी द्वारा स्वयं घटना का मौका मुआयना कर हत्यारों की तलाश में मौके पर ही पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में पाँच टीमों का गठन किया गया था ।
घटना में प्रयुक्त गाड़ी को पीछा कर ढूंढ कर बरामद करने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर/यातायात द्वारा की गई जनपद की घेराबन्दी।
पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस एवं थाना सिविल लाइन, सर्विलांस/ स्वाट टीम व ICCC में नियुक्त उ0नि0 श्री धीरेन्द्र सिंह के विशेष प्रयास से 200 से अधिक सीसीटीवी चेक कर फुटेज कलेक्ट करते हुए हत्या में प्रयुक्त नीले रंग की बलेनो गाडी नम्बर HR 26-DS- 3332 को हरदुआगंज क्षेत्र में नहर के किनारे से बरामद किया गया। जिसका नम्बर फर्जी था । एवं यह जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक की गाड़ी व हत्यारों की गाड़ी को एक *गाड़ी क्रेटा नंबर UP32 LE 5151 भी साथ रहकर रैकी कर रही है व आगे पीछे चल रही है। क्रेटा गाड़ी अंकुश अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल निवासी सांई विहार कालोनी सारसौल थाना बन्नादेवी, अलीगढ़ के नाम से है।
मृतक सन्दीप गुप्ता के एटा के मित्र की बेटी की शादी 04 वर्ष पूर्व अलीगढ़ निवासी अंकुश अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल के साथ हुई थी। अंकुश ट्रांसपोर्ट का काम करता था, अंकुश पत्नी को मारता पीटता था जिसका मृतक विरोध करता था । इस बात को लेकर कई बार मृतक एवं अंकुश की हॉट- टॉक भी हुई थी । मृतक द्वारा अंकुश अग्रवाल की गाड़ियाँ जो उसके सीमेंट ट्रांसपोर्टेशन में साथ में लगी थी उनको मृतक संदीप गुप्ता ने हटा दिया था तथा अंकुश व,राजीव अग्रवाल व परिवारीजनों के खिलाफ अलीगंज (एटा) थाने पर मु0अ0सं0- 295/21 धारा 498ए/323/506/342/376/377/120बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत हुआ था ।
सांई विहार कालोनी सारसौल थाना बन्नादेवी निवासी अंकुश अग्रवाल के पिता राजीव अग्रवाल को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, समस्त तथ्यों को तस्दीक करने के बाद मौजूद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी- विवेचना एवं पूछताछ लगातार जारी है।
अंकुश की गाड़ी क्रेटा को भी उसके मित्र दुष्यंत के गेराज, जहां उसने अपनी गाड़ी को छुपा दिया था, से बरामद कर लिया गया है , अंकुश अपने सहयोगी दुष्यंत के साथ फरार है , उसकी धरपकड़ जारी है,
राजीव अग्रवाल को जेल भेजा जा रहा है,