मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान में शोर शराबा।
मुजफ्फरपुर- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान में शोर शराबा, मीडिया को भी दो टुक में सीएम ने दिया नसीहत,अगर इधर-उधर करना है तो कार्यक्रम से बाहर निकल जाइए। क्या आप लोगों को समाज सुधार अभियान से नफरत है, अगर नफरत है तो चले जाइये यहां से। संबोधन के बीच में ही शुरू हुआ था शोर शराबा, मिडिया ने कैमरा घुमाया तो भड़के सीएम ने मीडियाकर्मी को ही दे दी नसीहत ।