बिहार पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों का सुराग तलाशने के लिए चक्र एप किया लॉन्च।
पटना-बिहार पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों का सुराग तलाशने के लिए चक्र एप किया लॉन्च,एप पर लंबे समय से चल रहा था काम, बिहार पुलिस मुख्यालय ने दी हरी झंडी,चक्र एप को डेवलप करने पर 1.50 करोड़ रुपये की आई है लागत। एप के जरिये जमानत पर जेल से बाहर आने वाले अपराधियों पर भी पुलिस रख सकेगी नजर ।