पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा शातिर अपराधियों पर की गयी कड़ी कार्यवाही।
लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा शातिर अपराधियों पर की गयी कड़ी कार्यवाही। अभियुक्त प्रवीण सिंह बाफिला पुत्र स्व0 नरायण सिंह बाफिला निवासी राम आसरे पुरवा खरगापुर निकट गोरखनाथ मन्दिर थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा अपराध के माध्यम से अर्जित सम्पत्ति मु0 9,73,798/- (नौ लाख तिहत्तर हजार सात सौ अट्ठानवे रूपये) को उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत कुर्क किये जाने का आदेश पारित किया गया।