मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीया बड़ा तोहफा, झारखंड में 25 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल ।
3 नवंबर को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की गई थी। उसके बाद देश के कई राज्यों ने भी पेट्रोल पर वैट कम कर दिया था। इसके बावजूद पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कुछ खास कमी देखने को नहीं मिली थी। बिहार में तो अब भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हैं। लेकिन अब झारखंड की हेमंत सरकार राज्यवासियों को बड़ी राहत देने जा रही है। झारखंड की हेमंत सरकार आज दो साल पूरा कर रही है। इस मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान कर दिया है। झारखंड में पेट्रोल और डीजल नए साल में 25 रुपये तक सस्ता मिलेगा। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह ऐलान किया है। लेकिन इस सस्ते पेट्रोल-डीजल का लाभ सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया है कि 26 जनवरी से झारखंड में बीपीएल कार्ड धारकों को पेट्रोल और डीजल 25 रुपये सस्ता मिलेगा। सीएम हेमंत ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा। बता दें कि झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन भी लगातार पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें घटाने की मांग कर रहा था। एसोसिएशन का कहना था कि झारखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में डीजल की कीमत कम है। ऐसे में झारखंड से चलने वाले वाहन पड़ोसी राज्यों से डीजल भरवा रहे हैं. जिसके चलते उन्हें नुकसान हो रहा है।